Many Children Sick In Nawada: नवादा के एक आंगनबाड़ी केंद्र में बने भोजन में छिपकली गिर गई. उस भोजन को खाने से 12 बच्चे बीमार हो गए और सभी लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी खतरे से बाहर हैं. जानकारी मिलते ही नवादा डीपीओ निरुपमा शंकर सदर अस्पताल पहुंचकर भर्ती बच्चों से बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी ली.


खिचड़ी में गिर गई थी छिपकली


डीपीओ को परिजनों ने बताया कि भोजन में शनिवार के दिन खिचड़ी बनी था, उसी में छिपकली गिर गई थी और भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. इसके बाद सेविका और सहायिका ने तुरंत सभी बच्चों को सरकारी अस्पताल लाकर इलाज करवाया. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीपीओ निरुपमा शंकर ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.


डीपीओ ने बताया कि भोजन में छिपकली देखने के बाद सेविका सहायिका ने बच्चों को भोजन करने से मना कर दिया, लेकिन जब तक कुछ बच्चे भोजन कर चुके थे. फिलहाल सभी बच्चे खतरा से बाहर हैं. किसी को कुछ नहीं हुआ है. समय रहते ही हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर इलाज करवाया है. सेविका सहायिका की लापरवाही भी मानी जाएगी, लेकिन दोनों की बहादुरी भी कही जाएगी कि समय रहते ही बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


इन बच्चों को हुई खाने के बाद परेशानी 



बीमार बच्चों में कुश पासवान की 4 वर्षीय पुत्री दृष्टि कुमारी एवं डेढ़ वर्षीय सृष्टि कुमारी, गुड्डू कुमार का 3 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, रंजीत पासवान का 5 वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी, नगीना पासवान का 5 वर्षीय पुत्र अंश कुमार, सत्येंद्र पासवान का साढ़े 4 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी कुमारी, ब्रजेश पासवान का 6 वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी एवं साढ़े तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, बालमुकुंद पासवान का 6 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, सनोज पासवान का 4 वर्षीय पुत्री आलिया कुमारी एवं राजाराम पासवान का 3 वर्षीय पुत्री लाडो कुमारी के साथ महिला रंजीत पासवान की 26 वर्षीय पत्नी ममता देवी शामिल है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: पानी की तेज धार में बाइक के साथ बह गया युवक, बगहा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात