Waqf Amendment Bill: 'मुसलमान के हक को छीनने...', वक्फ बिल पर चिराग पासवान का आया बड़ा बयान
Chirag Paswan: वक्फ संशोधन विधेयक पर अलग-अलग पार्टियां अपनी-अपनी बात रख रही हैं. वहीं, इस पर चिराग पासवान ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया.
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर एलजेपी आर के प्रमुख सांसद चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस विधेयक पर दूसरों को भ्रमित करना, दूसरों को डराने का प्रयास फिर से शुरू किया है जिस तरीके से लोकसभा के चुनाव में आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म हो जाएगा इन तमाम तरीके से भ्रमित बातें करनी शुरू की थी. वक्फ बोर्ड में अमेंडमेंट पेश हुआ है तो ये लोग कह रहे हैं कि मुसलमान के हक को छीनने के लिए इस कानून को लाया जा रहा है. हम इस कानून को पारदर्शिता लाने की सोच के साथ ला रहे हैं.
विपक्ष पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने कहा कि इस बिल का सुझाव जब विपक्ष सत्ता में था उन्हीं ने दिया था, लेकिन उस वक्त ये लोग लागू नहीं कर पाए थे. ये विधेयक उन्हीं के हक अधिकारों को और मजबूत करने के लिए है ताकि समाज के गरीब मुसलमान को भी उनका हक अधिकार मिले. इस सोच के साथ यह अमेंडमेंट लाया जा रहा था. कहीं किसी के दिमाग में किसी तरीके की कोई शंका न रहे इसलिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने भी सरकार के समक्ष यह सुझाव रखा था कि इसको किसी भी कमेटी के समक्ष भेज दिया जाए ताकि जितने स्टेकहोल्डर हैं वो इसको समझ सके.
'आगे देखा जाएगा इसको'
आगे एलजेपी आर प्रमुख ने कहा कि विपक्ष के मन में इसको लेकर कोई शंका न रहे जेपीसी को भी इसको रिकमेंड करने की बात की गई है आने वाले दिनों में मुझे लगता है जल्दी स्पीकर इस पर काम करेंगे. महिलाओं का रिप्रेजेंटेशन हो और इस संस्था में पूरी तरीके से प्रदर्शित हो इस सोच के साथ सरकार इस विधेयक को लेकर आई है अब क्योंकि जेपीसी में जा चुका है वहां पर तमाम स्टेकहोल्डर अपनी बातें रखेंगे और उसके बाद इसको आगे देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव बोले, 'BJP की सोची समझी साजिश, JDU और LJP इसमें...'