पटना: बिहार चुनावों की घोषणा हो गई है. लेकिन न तो बीजेपी नीत एनडीए में और न ही राजद नीत महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला हो पाया है. एनडीए की अहम घटक रामविलास पासवान की लोजपा की कमान उनके पुत्र चिराग पासवान संभाल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में चिराग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं. चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद चिराग ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और पिता की नासाज तबीयत को लेकर भावुक होते भी दिखे.


बता दें कि बिहार में गठबंधन के अंदर भी दबाव की राजनीति पूरे जोर पर है. एक तरफ महागठबंधन से जीतन राम मांझी के निकलने के बाद अब रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा भी नाराजगी जता चुके हैं. वहीं चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी को बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार के खिलाफ जनता में नाराजगी है. चुनावों की घोषणा के बाद चिराग ने अस्पताल में भर्ती पिता को याद करते हुए कई ट्वीट किए. इनमें चिराग भावुक दिख रहे हैं.


हम आपको सिलसिलेवार तरीके से चिराग पासवान के ट्वीट्स पढ़वाते हैं.






चिराग ने इस मौके पर पिता रामविलास पासवान के सपने को पूरा करने की बात कही





चिराग चुनावों में पिता की अनुपस्थिति और खराब तबीयत को लेकर भावुक दिखे





चिराग ने कहा- पिछले 50 सालों में पहली बार पिता बिहार चुनाव से अनुपस्थित होंगे





चिराग ने विभिन्न पार्टियों के नेताओं का आभार जताया जिन्होंने पिता की कुशल क्षेम पूछी





चिराग 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नारे के साथ उतरेंगे चुनाव में





बता दें कि रामविलास पासवान कह चुके हैं कि चिराग का जो फैसला होगा वो उन्हें मंजूर होगा. साफ तौर पर चिराग पासवान अपनी पार्टी के मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन इस दौर में राजनीति के दिग्गज और पिता के मार्गदर्शन की कमी उन्हें साफ तौर पर खल रही है. देखने वाली बात होगी कि बिहार में एनडीए के सभी घटक एक साथ रह पाएंगे या नहीं.