पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत जेपी नगर निवासी अनिल उरांव का अपहरण होने से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से दस लाख की फिरौती मांगी है.


फिरौती में मांगे दस लाख


लोक जनशक्ति पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का कथित अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से दस लाख रूपये बतौर फिरौती मांगी है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.


पुलिस कर रही जांच


पुलिस अधीक्षक दयशंकर ने वारदात की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि अनिल उरांव की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.


इसे भी पढ़ेंः
पहले भी तो राज्य सभा जाते रहे हैं रिटायर्ड जज, फिर क्यों हुआ जस्टिस गोगोई पर विवाद?


अमित शाह ने माना, 'देश के गद्दारों' जैसे बयानों से हुआ दिल्ली चुनाव में नुकसान