Pashupati Paras: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की अब एनडीए से नाराजगी खत्म हो गई है. उन्होंने शनिवार को एक्स पर ट्वीट कर इसके संकेत दिए. बता दें कि पहले 'एक्स' अकाउंट से पारस ने 'मोदी का परिवार' हटा लिया था. अब फिर से उन्होंने 'मोदी का परिवार' लिख दिया है. इसके साथ ही एक्स पर उन्होंने लिखा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.'
'रालोजपा एनडीए का है अभिन्न अंग'
पशुपति पारस ने एक्स पर लिखा कि 'हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.'
एनडीए से चल रहे थे नाराज
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए की ओर से सभी 40 सीटों पर सीट शेयरिंग हो चुकी है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति को पांच सीट दी गई तो चिराग के चाचा पशुपति पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली, जिससे नाराज होकर पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और एनडीए से दूरी बना ली थी. पशुपति पारस हाजीपुर सीट की मांग कर रहे थे वह सीट चिराग के खेमे चली गई थी. कहा जा रहा था महागठबंधन में उन्हें सीट मिलेगी, लेकिन महागठबंधन के सीट बंटवारे में भी पशुपति पारस को खाली हाथ लगा.
वहीं, महागठबंधन से निराशा के बाद अब पशुपति पारस एक बार फिर से बीजेपी प्रेम दिखा रहे हैं. बता दें कि एनडीए के दलों में बीजेपी के खाते में 17 सीट, जेडीयू को 16, लोजपा (रा) को पांच सीट तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली है.
ये भी पढ़ें: LJPR Candidate List: चिराग पासवान ने किया 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, JDU नेता की बेटी को भी टिकट, देखें लिस्ट