CM नीतीश के बयान पर LJP नेता राजू तिवारी ने साधा निशाना, कहा - इतने संवेदनहीन आचरण की हमें नहीं थी उम्मीद
एलजेपी बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने ट्वीट कर लिखा है, " नीतीश जी बड़े नेता है और उनसे इस तरह के संवेदनहीन आचरण की उम्मीद हमें नहीं थी."
पटना: एलजेपी के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने रामविलास पासवान की तबियत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर करारा प्रहार किया है. दरअसल, कल देर रात जदयू कार्यालय से निकलते वक्त जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से रामविलास पासवान की खराब तबीयत के विषय में पूछा था तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा था इस बारे में मुझे खास जानकारी नहीं है.
नीतीश जी से नहीं थी ऐसी उम्मीद
अब एलजेपी बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने ट्वीट कर लिखा है, " नीतीश जी बड़े नेता है और उनसे इस तरह के संवेदनहीन आचरण की उम्मीद हमें नहीं थी. देशभर के एलजेपी कार्यकर्ता और समस्त बिहारी नीतीश जी की इस असंवेदनशीलता से आश्चर्य चकित और क्षुब्ध है. रामविलास पासवान की तबियत ख़राब है यह देश के प्रधान मंत्री को भी पता है लेकिन में नीतीश जी को नहीं पता है."
चिराग पासवान के संबंध में कही थी यह बात
यह पहली बार नहीं है जब सीएम नीतीश ने एलजेपी या चिराग से जुड़े मामलों पर बोलने से परहेज किया हो. इससे पहले बुधवार को पहली बार सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर बयान दिया था. बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार से जब मीडिया ने चिराग पासवान के तेवर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि इसमें कोई खास बात नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज किया था.
यह भी पढ़ें: