LJP नेताओं ने जया बच्चन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, कहा- देश की जनता से माफी मांगें सांसद
लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी लगाकर बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की.
![LJP नेताओं ने जया बच्चन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, कहा- देश की जनता से माफी मांगें सांसद LJP leaders protested against MP Jaya Bachchan, said- Jaya should apologize to the people of the country ann LJP नेताओं ने जया बच्चन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, कहा- देश की जनता से माफी मांगें सांसद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17003153/IMG_20200916_185852_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी लगाकर बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. दरअसल, सांसद जया बच्चन ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी के गोरखपुर सांसद रवि किशन के उस बयान के खिलाफ बोला है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग मामले की गहराई से जांच करने की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स जैसे गंभीर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, ये बेहद जरूरी है. इसका जवाब देते हुए जया बच्चन ने बिना नाम लिए रवि किशन पर पलटवार किया था. उन्होंने रवि किशन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, ''कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की इमेज नहीं खराब कर सकते हैं. मैं लोकसभा के हमारे एक सदस्य के कल दिए बयान के लिए शर्मिंदा हूं. वह फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं और इसी के खिलाफ बोल रहे थे. यह शर्मनाक है. कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.''
बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त
इसी बात से नाराज एलजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद जया बच्चन की फोटो पर कालिख पोत कर और उसमें आग लगा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में प्लकार्ड लिए थे, जिसमें लिखा था कि बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. दूसरे प्लकार्ड पर लिखा था कि सबको मालूम हुआ कि पर्दे के पीछे का सच क्या है, यह भ्रम टूट गया कि यहां नशेड़ियों गद्दारों की फौज है.
जया बच्चन ने बिहार को किया बदनाम
इस दौरान मौके मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह कल्लू ने कहा कि सुशांत मामले पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीबीआई से जांच की मांग की थी और उस पर मुहर भी लग गई. जया बच्चन थाली में छेद करने और बिहार की स्मिता की बात करती हैं, लेकिन वो बिहार को बदनाम करने की बात करती हैं.
जनता से माफी मांगे जया
उन्होंने कहा, " मैं जया बच्चन से पूछना चाहता हूं कि अगर इसी जगह पर आपका बेटा अभिषेक बच्चन होता तो आप क्या कहतीं? वो भी किसी मां का बेटा था." एलजेपी नेता ने आगे कहा कि जया बच्चन जल्द से जल्द देश के 1.30 करोड़ जनता से माफी मांगे नहीं तो आंदोलन और तेज होगा.
गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों के नेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को भावनात्मक मुद्दा बनाकर वोटरों को अपने पक्ष में करना चाहती हैं. इसी कड़ी में लोजपा नेताओं ने आज जया बच्चन का विरोध प्रदर्शन किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)