नालंदा: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर रविवार को एक बार फिर जमकर हमला बोला. इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने भी चिराग पासवान का खूब साथ दिया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से रविवार को नालंदा में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. बिंद प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में कार्यक्रम था. इस दौरान चिराग ने पूछा कि आज बिहार बर्बादी की जगह पर है तो इसके जिम्मेदार कौन हैं? तो इस पर लोगों ने कहा नीतीश कुमार.


चिराग पासवान को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. मंच पर पहुंचने के बाद चिराग पासवान को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया. लोगों का आभार जताने के लिए चिराग पासवान अपनी कार के ऊपर भी चढ़ गए थे और हाथ जोड़ लिया. चिराग पासवान ने मंच से कहा कि आज बिहार अगर बर्बादी के कगार पर आ कर खड़ा है उसके सबसे बड़े जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.


'पलटू को भगाना है'


सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आकर उन्हें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मजबूत होने के बावजूद जात-पात की राजनीति में हम लोग बैठ चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों को जात-पात की राजनीति में बैठा कर ठगने का काम किया है. इस दौरान चिराग पासवान के सामने ही वहां मौजूद लोगों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारा लगाया 'पलटू को भगाना है'.


चिराग पासवान के जाने के बाद भीड़ अनियंत्रित हो गई जिससे वहां मौजूद लोगों ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. भीड़ इतनी हो गई थी कि कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था. हालांकि सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रण में कर लिया.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस की डूब सकती है लुटिया! अभी से संकेत खराब | Inside Story