मुजफ्फरपुर: जेडीयू और एलजेपी के रिश्ते के बीच की तल्खी किसी से छुपी हुई नहीं है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी रहता है. एक-दूसरे को घरने का वे एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में एलजेपी सांसद वीणा देवी ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सूबे में लागू शराबबंदी कानून और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. हर जगह शराब मिल रही है.शराब की बरामदगी हो रही है, तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन सिलसिला रुक नहीं रहा. ऐसे पूर्ण शराबबंदी की जो बात थी, वो कहीं नहीं दिख रही. सरकार या तो कानून पर विचार करे या उसे पूरी तरह से लागू करवाए.


ठगा हुआ महसूस कर रही जनता


वहीं, अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार को विफल बताते हुए वीणा देवी ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. मुजफ्फरपुर में भी आएदिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. मधुबनी में पांच लोगों की जिस तरह से हत्या कर दी गई, ये कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था की विफला को दर्शाता है. जिस सुशासान और स्वच्छ सरकार की बात कह कर नीतीश कुमार सत्ता में आए थे, वो कहीं नहीं दिख रहा. ऐसे में जनता वोट देकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. इसलिए जो वादे करके सीएम नीतीश ने वोट लिए थे, उन वादों को वो पूरा करें.


कार्यक्रम में शामिल होनेे पहुंची थीं मुजफ्फपुर


बता दें कि वैशाली सांसद वीणा देवी बुधवार को मुजफ्फपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही हैं. मालूम हो कि एलजेपी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने बीते दिनों जेडीयू का दामन थाम लिया है. वहीं, पार्टी के कई नेताओं को जेडीयू ने पहले ही अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. ऐसे में एलजेपी बिहार में काफी कमजोर हो गई है, इसलिए पार्टी के शीर्ष नेता पार्टी को फिर से मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं.


इसी बाबत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद वीणा देवी ने हिस्सा लिया और नए जिला अध्यक्ष को पार्टी की कमान सौंपी.


यह भी पढ़ें -


पटना में कोरोना पॉजिटिव पिता को लेकर घूमता रहा बेटा, एम्स ने कहा- बेड नहीं है, NMCH में धूप में गई जान


कोरोना का कहर बढ़ा तो बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर, अब सता रही है रोजगार की चिंता