लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू ,क्या मणिपुर एनडीए का फॉर्मूला बनेगा बिहार एनडीए
एनडीए के घटक दलों में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है.तो क्या चुनाव बाद लोजपा के सभी विधायक मणिपुर के तर्ज पर भाजपा के समर्थन में आएंगें.
पटना:लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर पार्टी फैसला करेगी.साथ हीं एनडीए पर भी आज होगा फैसला.इस बैठक में नेताओं का आना शुरू हो गया है.सूरजभान सिंह,चंदन सिंह,वीणा देवी,राजू तिवारी,प्रिंस राज,काली पांडेय,अब्दुल खालिद आदि नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की है.अब चूंकि बिहार में एनडीए की आपसी खींचतान इन दिनों सवालों के घेरे में हैं.सूत्रों की माने तो मणिपुर फॉर्मूला की तरफ हीं बढ़ रहा है बिहार में एनडीए.
लोजपा और भाजपा में कोई कटुता नहीं है
अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि एनडीए के घटक दलों में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है.तो क्या चुनाव बाद लोजपा के सभी विधायक मणिपुर के तर्ज पर भाजपा के समर्थन में आएंगें.लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है और लोजपा चाहती थी कि इसको लागू किया जाये. जिसके लिए जेडीयू राज़ी नहीं हैं.इससे पहले में भी कई बार देखा गया है कि जो पार्टियां केन्द्र में गठबंधन का हिस्सा होती है, वो विभिन्न राज्यों में एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ती है.
कैसा है चुनावी समीकरण
भारतीय जनता पार्टी ने जहां दिल्ली विधानसभा का चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के साथ लड़ी वहीं झारखण्ड और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी में कोई गठबंधन नहीं था.मणिपुर में चुनावी परिणामों के बाद भाजपा और लोजपा ने मिलकर सरकार बनाई.ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है कि तो क्या ऐसी हीं समीकरण बिहार में भी दोहराई जाएगी.