LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, जानें- क्या है मामला?
चिराग पासवान ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से जमुई मेडिकल कॉलेज के टेंडर का काम रुका हुआ है. जबकि अन्य जिलों में इस मेडिकल काॅलेज के साथ स्वीकृत किये गए मेडिकल काॅलेजों का कार्य प्रगति पर है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद लंबे समय तक बिहार की राजनीति से दूर रहे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार फिर बिहार की राजनीतिक सीन में एंट्री ले ली है. बिहार लौटते ही चिराग ने सीएम नीतीश और नीतीश सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को फिर एक बार उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से जमुई मेडिकल कॉलेज के टेंडर का काम रुका हुआ है.
काम शुरू करवाने का किया आग्रह
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMSICL) पटना प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जमुई मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल की टेंडर प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सकें.
राज्य सरकार पर लगाया विलंब करने का आरोप
चिराग ने लिखा कि उन्होंने बड़े परिश्रम और जद्दोजहद के बाद इस मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति केंद्र से कराई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से टेंडर प्रक्रिया में विलम्ब होने के कारण अभी तक उक्त मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जबकि अन्य जिलों में इस मेडिकल काॅलेज के साथ स्वीकृत किये गए मेडिकल काॅलेजों का कार्य प्रगति पर है.
पांच मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मिली थी स्वीकृति
गौरतलब है कि दो साल पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. इसके तहत राज्य सरकार ने जमुई में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय किया था. जमुई के खैरा प्रखंड में सशस्त्र सीमा बल कैंपस के पास की 27 एकड़ सरकारी जमीन को सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए चिन्हित भी कर लिया था.
पटना हाई कोर्ट ने भी उक्त जगह पर कॉलेज खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद अब तक अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: BJP विधायक ने सुरक्षा को लेकर IG को लिखा पत्र, JDU MLA से जान का बताया खतरा Lalu Yadav Health Update: डॉक्टरों की टीम के साथ लालू यादव दिल्ली AIIMS के लिए रवाना