Chirag Paswan On CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मिशन 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली (Delhi) दौरे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने निशाना साधा है. चिराग पासवान ने बिना नाम लिए ट्वीट कर लिखा, "सुना है कि एक ऐसे मुख्यमंत्री जो नौकरी मांगने पर लाठियां बरसाते हों , वे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. बिहार में विकास की बजाय विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं.


दिल्ली दौरे से जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से कहा कि हम लोग आपस में बातचीत कर रहे थे बात हो गई है अब दिल्ली जाएंगे. जेडीयू (JDU) नेताओं के मुताबिक दिल्ली में नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) से मुलाकात करेंगे और उन्हें एकजुट करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली दौरे से पहले नीतीश कुमार कह चुके हैं, ''सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तो बहुत बेहतर परिणाम आएंगे.''



तेजस्वी यादव बोले- कई नेताओं से मुलाकात करेंगे


वहीं सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा है. वे कई नेताओं से मुलाकात करेंगे, जो हमारे महागठबंधन के साथी हैं उनसे भी मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि देश के विपक्ष को एकजुट करना है.


वहीं, जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम पद की रेस में नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह बात सबको साफ कर लेनी चाहिए नीतीश कुमार पीएम बनाने की रेस में है और अभी जो सरकार चल रही है उसे हटाने की हमारी प्राथमिकता है.


Nitish Kumar Delhi Visit: दिल्ली जाने से पहले लालू यादव से मिले नीतीश कुमार, बाहर आकर CM ने बताया क्या हुई बातचीत


Bihar News: पुलिस ने कहा- शराब के धंधेबाज और पीने वाले संभल जाएं, नहीं तो सुई से एक-एक बूंद निकाल लेंगे, VIDEO