Akhilesh Yadav की नाराजगी पर Chirag Paswan बोले- बनने से पहले धराशायी हो जाएगा 'I.N.D.I.A' गठबंधन
Chirag Paswan: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया गंठबंधन को लेकर कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकाक्षांओ के लिए गठबंधन तैयार किया गया हो. देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
पटना: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नाराजगी पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि इंडिया गठबंधन ऐसा कुनबा है जो बनने से पहले ही धराशायी के कगार पर है. दो-तीन बार बैठक हुई तब से बोल रहे हैं कि कुछ दिन के बाद ये खत्म हो जाएगा.
लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि आज जिस तरह से सपा नेता अखिलेश यादव का बयान आया है जो दर्शाता है कि विरोधाभास किस तरीके से है. इसमें जवाब सीएम नीतीश कुमार को देना चाहिए था. वे दरवाजे-दरवाजे भाग रहे थे. खुद तो किसी को संयोजक बनाया नहीं और एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे. एक-एक करके तमाम घटक दल इंडिया गठबंधन से छीटकने लगे हैं.
'देश की जनता नहीं करेगी स्वीकार'
चिराग पासवान ने कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकाक्षांओ के लिए गठबंधन तैयार किया गया हो. देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. चुनाव आते ही पूरी तरीके इंडिया गठंबधन खत्म हो जाएगा. विपक्ष के लोग सब अकेले मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गुस्से के पीछे वजह क्या?
दरअसल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मनमुटाव बढ़ती ही जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गुस्से के पीछे वजह क्या है? कांग्रेस ने एमपी चुनाव के लिए 230 में से 229 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में उस सीट से उम्मीदवार का नाम भी है जहां से 2018 में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार को जीत मिली थी. जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
एमपी चुनाव 2023 के लिए सपा की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर कांग्रेस नाराज हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि इतनी सीटों पर सपा के लड़ने से बीजेपी को बेनिफिट होगा. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कह दिया कि एमपी का मतदाता हाथ का पंजा जानता है, साइकिल नहीं. बीजेपी को हराने के लिए सपा को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए.
बता दें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो हम न तो मीटिंग में जाते और ना ही कांग्रेस नेताओं के फोन उठाते. अखिलेश ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को नाम लिए बिना चिरकूट नेता बता डाला.
ये भी पढ़ें: Earthquake In Bihar: बिहार में भूकंप..पटना, गोपालगंज समेत कुछ जिलों में महसूस किए गए झटके