पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दिग्गज एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक वायरल ऑडियो में हुई बातचीत बीजेपी (BJP) को परेशानी में डाल सकती है. मोदी सरकार (Modi Government) में शामिल एक केंद्रीय मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी और एजेंट कहे जा रहे हैं. वायरल ऑडियो से यह सब सामने आया है.
वायरल ऑडियो से दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने केंद्र में मंत्री पद पाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी को तोड़ा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस को पार्टी तोड़ने और उन्हें मंत्री बनाने का ऑफर दिया था. इसके बाद पशुपति कुमार पारस तैयार हो गए थे. वायरल ऑडियो में एक तरफ पशुपति पारस और प्रिंस पासवान के करीबी हीरा झा हैं तो दूसरी तरफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) के करीबी सौरभ पांडेय बात कर रहे हैं.
'आप जानते हैं क्या डील हुई है?'
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के एक व्हाट्सएप ग्रुप में यह ऑडियो वायरल किया गया है. इस ऑडियो में हीरा झा सौरभ पांडेय को कह रहे हैं कि परिवार की बात है मिल बैठकर बात कर लेना चाहिए. परिवार टूटने की बात हो रही है. इस पर सौरभ पांडेय कहते हैं कि यह तो भैया ( चिराग पासवान ) के साथ बहुत गलत हो रहा है. आप जानते हैं क्या डील हुई है? इस पर हीरा झा कहते हैं चाचा (पशुपति पारस) और मुख्यमंत्री से बातचीत होती है. सीएम हाउस से हरेंद्र चाचा (पशुपति पारस) से बात करते हैं और मुख्यमंत्री से बात करवाते हैं.
'केंद्र में राज्य मंत्री बनवा देंगे'
हीरा झा कहते हैं कि हमें जो जानकारी मिली है उसमें यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पशुपति पारस को बोले हैं कि आप पार्टी को तोड़ दीजिए तो आपको हम केंद्र में अपनी पार्टी की ओर से राज्य मंत्री बनवा देंगे. इस पर सौरभ पांडेय कहते हैं ठीक है. इसके बाद फोन रख दिए जाते हैं.
'बीजेपी को अब सचेत रहने की जरूरत है'
वहीं, चिराग पासवान के करीबी सौरभ पांडेय ने वायरल ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑडियो पार्टी टूटने से कुछ दिन पहले की है. उस वक्त मुझे भी इन बातों की जानकारी नहीं थी लेकिन मैं और मेरा पूरा परिवार चिराग पासवान और रामविलास पासवान का करीबी रहे थे. हीरा झा रामचंद्र पासवान के मरने के बाद प्रिंस राज के बहुत करीबी हैं.
हीरा झा को जब जानकारी मिली उन्हें लगा कि परिवार अब टूटने वाली है तो भावनाओं में वह वह हमको फोन किए थे. सौरभ पांडेय ने कहा कि हम तो पहले भी कह चुके हैं कि पशुपति पारस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एजेंट हैं. हमने पहले भी कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पशुपति पारस उस दाग के बराबर हैं जिस तरह चांद में दाग होता है. इस ऑडियो पर बीजेपी को अब सचेत रहने की जरूरत है. पशुपति पारस कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. बता दें कि यह बातचीत का ऑडियो लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू ने जारी किया है.