पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री (Education Minister) प्रोफेसर चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने बुधवार को रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान देते हुए इसे नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. गुरुवार को पटना पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री और तमाम ऐसे राजनीतिक दल और नेता जो बंटवारे की राजनीति करना चाहते हैं वह हमारे इतिहास को, हमारे ग्रंथों को जिनमें लोगों की आस्था होती है उस पर सवाल उठाकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि हम ऐसे प्रदेश में हैं जहां के मुख्यमंत्री ने बंटवारे की राजनीति करके ही अपनी राजनीति की है. महिला-पुरुष में बंटवारे की बात हो या दलित-महादलित में बंटवारे की बात हो, मुख्यमंत्री बंटवारे की राजनीति कर सत्ता पर काबिज हैं. इस तरीके के भड़काऊ बयान ही मुख्यमंत्री देते हैं और उनकी सरकार के मंत्री देते हैं. चिराग ने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री से सरकार इस्तीफा नहीं भी मांगती है तो आगामी चुनाव में जनता उन्हें हटा देगी.
बक्सर की घटना पर सरकार को घेरा
बक्सर में किसानों पर बरसाई गई लाठी की घटना पर बयान देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह निंदनीय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अमानवीय चेहरा दर्शाता है. सभी लोगों ने देखा कि किस तरीके से पुलिस घर में घुसकर किसान परिवार के लोगों को बर्बरता से पीट रही थी. न बच्चों को छोड़ा गया न महिलाओं को छोड़ा गया.
समाधान यात्रा को लेकर चिराग ने कहा कि पहले बक्सर का समाधान करें नीतीश कुमार. आज अगर किसान मौजूदा सर्किल रेट पर अपना मुआवजा मांगता है जो उसका हक है तो उस अधिकार से उसको वंचित किया जाता है. अंत में हक अधिकार की मांग पर परिवार के सदस्यों को पीटा जाता है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा और कहा आखिर इसका क्या समाधान है बताइए.
नीतीश कुमार ने वैशाली में कहा था कि पुरुष करते रहते हैं. इस बयान पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार आखिर कहना क्या चाहते हैं? पुरुष और महिलाओं में भेदभाव कर क्या बताना चाह रहे हैं. मुख्यमंत्री की अपनी निजी सोच हो सकती है पर आज का युवा उनकी सोच को सुन रहे हैं. पिछले चुनाव में भी उनकी सोच का जवाब दिया था. आने वाले दिनों में भी उनको जबाब मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Education Minister: बीजेपी बोली- चंद्रशेखर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, कहा- बिहार में शिक्षा का क्या होगा?