LJP प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, शराबबंदी को लेकर दिया ये विवादित बयान
एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी का जो परिणाम आया है, इससे साफ हो गया है कि जनता उन्हें अब नकार रही है.
मोतिहारी: बिहार में लागू शराबबंदी कानून की विफलता पर विवाद जारी है. विपक्ष लगातार शराबबंदी के मुद्दे पर सीएम नीतीश पर निशाना साध रही है. इसी क्रम में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सीएम नीतीश और शराबबंदी कानून की विफलता पर निशाना साधा है. लेकिन इस चक्कर में उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद तय है.
शराबबंदी को लेकर दिया विवादित बयान
बिहार के मोतिहारी पहुंचे एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के अधिकारियों ने ही उनके शराबबंदी जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट का बलात्कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से किसी को आपत्ति नहीं है, पर इस तरह की शराबबंदी का कोई मतलब नहीं है, ये बकवास है.
आरएलएसपी के जेडीयू में विलय को लेकर भी उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी का जो परिणाम आया है, इससे साफ हो गया है कि जनता उन्हें अब नकार रही है. ऐसे में सरकार चलाने के बजाए वे अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बता दें कि पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज राजू तिवारी पूर्वी चम्पारण पहुंचे थे, जहां एलजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्त्ता पहुंचे थे. सभी ने प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया. वहीं, इस मौके पर राजू तिवारी ने पार्टी की मजबूती को लेकर कहा कि आज भी एलजेपी को चाहने वालों की कमी नहीं है और अब पार्टी अपनी मजबूती को लेकर बूथ स्तर पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: निजी हॉस्पिटल में छह साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, लोगों ने आरोपी की जमकर की पिटाई मंत्री रामसूरत राय ने विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार, कहा- 'हम दूध बेचने वाले हैं, दारू नहीं'