पटना: लोक जनशक्ति पार्टी पिछले एक साल से बिहार के हजारों गांवों और लगभग 4 लाख लोगों के सुझावों को संकलित कर बिहार का विजन डॉक्यूमेंट बनाने जा रही है, जिसका नाम पार्टी ने बिहार 1st बिहारी 1st विजन डॉक्यूमेंट 2020 रखा है. इस बात की जानकारी पार्टी नेेता सौरभ पांडेय ने दी है.
उन्होंने बताया कि इस विजन डॉक्यूमेंट को बनाने के लिए फरवरी महीने में 7 सदस्यीय कमेटी पार्टी ने बनाई थी, ताकि आए हुए सुझावों पर चर्चा कर उन सभी सुझावों को शामिल किया जाए, जिससे बिहार की खोई अस्मिता को विकास के रास्ते वापस लाया जा सके. साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी को भी एक दिशा मिले, जिससे वह आने वाले दिनो में बिहारीयों को यह बता सके कि उसके पास क्या रोड मैप है.
सौरभ बताया कि बिहार को 1st बनाने के लिए सात सदस्यीय कमेटी में पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान समेत अब्दुल खालिक, एके वाजपाई, प्रिन्सराज, सौरभ मणिशंकर पांडेय, शाहनवाज अहमद कैफि और राजू तिवारी शामिल हैं. पार्टी ने कुछ बिंदुओं पर बेहद गम्भीरता से काम किया है.
उन्होंने बताया कि बिहार के विजन डॉक्युमेंट के लिए चिराग कई सालों से काम कर रहे हैं और उनके पास बिहार के लिए एक रोड मैप है, जिससे यहां के हालात ना सिर्फ बेहतर बल्कि दूसरे राज्यों की तुलना में श्रेष्ठ बना सकते हैं. चिराग का मानना है कि बिहार में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में बहुत काम किया जा सकता है और इनको बढ़ावा देने से पलायन पर रोक लगाई जा सकती है.