Watch: होली पर चिराग पासवान का ऐसा डांस नहीं देखा होगा, यूजर्स बोले- 'हाजीपुर का हीरो'
Chirag Paswan Video: मंगलवार को चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थक और परिवार के बीच जमकर होली खेली. इसी दौरान का ये वीडियो है. यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Chirag Paswan Dance Video: 2024 की होली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लिए बेहद खास रही. एनडीए की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 40 में से चिराग पासवान को पांच सीटें दी गई हैं. चिराग इसे बड़ी जीत मान रहे हैं और इसकी खुशी होली के मौके पर देखने को मिली. मंगलवार (26 मार्च) को होली थी और चिराग पासवान ने पटना में अपने परिवार के बीच जमकर इसका आनंद लिया. होली खेली और डांस किया. अब चिराग पासवान के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में चिराग पासवान एक गानों पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. चिराग पासवान का ऐसा डांस शायद ही आपने देखा होगा. एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट कर लिखा, 'हाजीपुर का हीरो'. यह वीडियो चिराग पासवान के पटना स्थित आवास का है. मंगलवार को चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थक और परिवार के बीच जमकर होली खेली. इसी दौरान का ये वीडियो है.
Happy Holi to Everyone 💟🎈
— Priya Gupta (@PriyaaGupta45) March 26, 2024
May this Holi comes in your life with multiple colours of laughter and prosperity....❤️🫂@iChiragPaswan @LJP4India pic.twitter.com/86F2T2hiPl
इस डांस मस्ती में चिराग के खास समर्थक और पूरे परिवार के लोग उपस्थित रहे. चिराग पासवान की मां भी पास में बैठी हुई दिखीं. साथ में उनके परिवार के सभी सदस्य चिराग के डांस का मजा ले रहे हैं. चिराग डांस कर रहे हैं तो सभी लोग तालियां बजा रहे हैं. कुल मिलाकर चिराग के साथ-साथ परिवार और समर्थकों के बीच में भी इस बार की खास होली का उमंग देखने को मिल रहा है.
हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है. सातवां और अंतिम चरण एक जून को खत्म होगा. 4 जून को गिनती होगी. चिराग पासवान का खुश होना भी लाजिमी है क्योंकि उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार में एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. चाचा पशुपति पारस ने 2021 में पार्टी को तोड़ दिया था जिसके बाद चिराग पासवान अलग-थलग पड़ गए थे. 2019 में जीते उनके सभी पांच सांसद उनसे दूर हो गए थे. पशुपति पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी के सभी सांसदों को अपने पाले में करते हुए कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया था. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग को पांच सीट मिली है तो चाचा पशुपति पारस साइड हो गए हैं. चिराग पासवान इसे अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं. वह हाजीपुर सीट से इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- 'पापा के जाने के बाद आज...', होली पर भावुक हो गए चिराग पासवान, पिता को याद कर कही ये बात