Bihar Pacs Election 2024: नवादा में पैक्स चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर शुक्रवार को बवाल हो गया. जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत करते हुए रामविलास लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कादिरगंज के थाना में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
एलजेपीआर के नेता ने मामले में क्या कहा?
इस मामले को लेकर थाना में लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार से संवाददाता ने पूछा कि आप पर आरोप लग रहा है कि वोटिंग के दौरान बवाल किया है. गलत तरीके से वोटिंग करवाने के आरोप लग रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल ही गलत बात है. हम बूथ पर गए थे. इस दौरान पुलिस ने हमें गाड़ी में बैठने के लिए कहा और सम्मान के साथ बैठा कर थाना लेकर आई है. मैंने कुछ नहीं किया है. कोई माहौल नहीं खराब किया है. सब आरोप बेबुनियाद है.
सड़क पर हुई है झड़प- बूथ पीठासीन
बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी रामाशीष कुमार ने बताया कि जहां पर वोटिंग हो रही वहां पर कुछ नहीं हुआ हैं. सड़क पर झड़प हुई है. पुलिस कितने लोगों को ले गई है हम लोगों ने नहीं देखा है. वहीं, इस पूरी घटना पर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मामला शांत है. वोटिंग जारी है.
बता दें कि बिहार में पांच चरणों में पैक्स चुनाव हो रहा है. 26 नवंबर और 27 नवंबर को दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे चरण के चुनाव आज संपन्न हो चुका है. वहीं, चौथे चरण का मतदान 1 दिसंबर और अंतिम दिन 5 वें चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा.
ये भी पढे़ं: Bihar Crime: भागलपुर में प्रेमिका से बात करना प्रेमी को पड़ा महंगा, भाई ने मारी गोली, पुलिस ने किया खुलासा