Bihar MLC Election: 'मैं अभिषेक झा का...', MLC चुनाव में चिराग पासवान ने चली चाल, LJPR के बागी राकेश रोशन पर क्या कहा?
MLC Election: लोजपा रामविलास के बागी नेता राकेश रोशन के लिए एमएलसी चुनाव आसान नहीं है. दरअसल चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी को तिरहुत स्नातक चुनाव में जीताने की अपील कर दी है.
Tirhut Graduate Election: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने सोमवार (02 दिसंबर) को साफ कर दिया कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए को पूरा समर्थन है. चिराग पासवान ने जेडीयू के उम्मीदवार अभिषेक झा के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन करके बता दिया कि हमारी पार्टी पूरे तन मन से एनडीए के समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा को जीतने के लिए पूरी तरह तातपर्य है.
चुनावी मैदान में राकेश रौशन निर्दलीय प्रत्याशी
दरअसल पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष रहे राकेश रौशन तिरहुत निर्वाचन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. और चर्चा हो रही थी इनको पूरा समर्थन लोजपा रामविलास से मिल रहा है, लेकिन आज चुनाव से 3 दिन पूर्व चिराग पासवान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि कोई भ्रम में न रहे, इसको लेकर यह आज बताना जरूरी था.
उन्होंने कहा कि हम अपने सभी कार्यकर्ता, समर्थक और वोटर से अपील करते हैं कि हमारी पार्टी एनडीए में शामिल है. एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा को भारी मतों से जिताना है. उन्होंने राकेश रोशन पर कहा कि अगर राकेश रोशन मेरी पार्टी का, मेरे बैनर का या मेरा नाम अगर बेचते हैं तो मैं उनके ऊपर कार्रवाई करवाऊंगा. मैं अभिषेक झा को समर्थन करता हूं. चिराग पासवान ने कहा कि जनता में एनडीए के प्रति विश्वास बढ़ा है.
चिराग ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
विपक्ष के जरिए अलग-अलग बातें तो की जाती हैं, लोकसभा चुनाव के वक्त भी विपक्ष ने बड़ी बड़ी बातें कही थीं कि औकात दिखा देंगे, लेकिन क्या हुआ? लोकसभा के बाद जो चार विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए उसका रिजल्ट भी आया और इसके गणित समझने लायक है. यहां बेलागंज में दबदबा था एक व्यक्ति का अधिपति खत्म हो गया. हमलोग एनडीए के सभी दल लोकसभा में भी और उपचुनाव में भी मजबूती के साथ चुनाव लड़े और उसका फायदा हुआ. आगे भी इसका फायदा मिलेगा और 2025 के परिणाम भी विपक्ष को समझ में आ जाएगा.