चिराग पासवान की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
सांसद को धमकी भरा कॉल आने के बाद सांसद ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी और शाम को सदर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस महकमा अलर्ट हो गया.
MP Veena Devi Received threat To Kill: चिराग पासवान के सांसद विणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. वैशाली लोकसभा से सांसद विणा देवी के साथ मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात बदमाश ने जमकर गाली गलौज की और गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी. 5 जनवरी 2025 को दिन के 12:36 पर सांसद के मोबाइल नंबर 916265579 पर अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8539019720 से फोन आया था.
कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की मांग
लोजपा (रामविलास) की सांसद ने स्थानीय थाना सदर मुजफ्फरपुर को लिखित आवेदन दिया है और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गाली गलौज करने वाले और जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करें और हमें सुरक्षा प्रदान करें. पुलिस थाने में दिए गए आवेदन पर सांसद वीणा देवी के पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने भी हस्ताक्षर किया है.
धमकी भरा कॉल आने के बाद सांसद ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी और शाम को सदर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस महकमा अलर्ट हो गया. वरीय अधिकारी सांसद के आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और उनके बॉडीगार्ड को अलर्ट कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा है कि सांसद के पत्र पर सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीडीआर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही केस का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
सांसद वीणा देवी ने थाने में क्या कहा?
सांसद वीणा देवी ने बताया है कि रविवार को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी. कई बार उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, लेकिन जब लगातार फोन की घंटी बजती रही तो उन्होंने कॉल रिसीव की. कॉल रिसीव करते ही शख्स ने उनके साथ गाली-गलौज की और गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया और मामला थाने में दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी 451 करोड़ 40 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर हैं मुख्यमंत्री