पटना: बिहार में नीतीश कैबिनैट की विस्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच एलजेपी ने बुधवार को फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने जेडीयू नेता केसी त्यागी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा है कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान की खराब तबीयत का CM नीतीश ने फायदा उठाया है.


एलजेपी को मात्र 15 सीट देना चाहते थे नीतीश


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को बीमार पिता के इलाज में फंसा देख नीतीश कुमार जेडीयू के लिए 122 लेना चाहते थे. वहीं, एलजेपी को मात्र 15 सीट देना चाहते थे. आरजेडी के साथ मात्र 101 सीट पर लड़ने वाले नीतीश ने इस बार 122 सीट कैसे ले ली, यह उनके लालच को दर्शाता है.


एलजेपी नहीं छोड़ना चाहती थी एनडीए


राजू तिवारी ने केसी त्यागी को लिखे पत्र में कहा कि नीतीश कुमार बड़ा भाई बन कर राज करना चाहते थे. उनके ज़्यादा सीट पर लड़ने की ज़िद के कारण एनडीए का बिहार में बुरा प्रदर्शन रहा. उनके लालच और अहंकार के कारण मांझी और सहनी को भी भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि एलजेपी एनडीए से बाहर नहीं आना चाहती थी. एनडीए से एलजेपी बाहर हो जाती तो बीजेपी की जीतने वाली सीटों में कमी आती और ये बात एलजेपी नहीं चाहती थी.


गौरतलब है कि एलजेपी नेता राजू तिवारी ने यह पत्र ने केसी त्यागी को इसलिए लिखा है क्योंकि वे आए दिन एलजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की खराब प्रदर्शन का वजह बताते हैं. ऐसे में उन्होंने पत्र लिखकर ये साफ कह दिया है कि नीतीश के लालच और अहंकार के कारण एलजेपी अकेली लड़ी. नीतीश कुमार की जिद ने एनडीए में आग लगाई, जिसका खामियाजा अब वे खुद भुगत रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


कोरोना वैक्सीन के आने की खुशी में PHC में डॉक्टरों ने की 'डांस' पार्टी, अब वायरल हो रहा वीडियो

बिहार: डिलीवरी के कुछ ही घंटों बाद नवजात को गोद में लेकर इंटर की परीक्षा देने पहुंची युवती