दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में सबकी सुरक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालय को 25 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में कुलपति द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि सिर्फ अतिआवश्यक काम को छोड़कर बाकी किसी प्रकार के कार्य अभी नहीं किए जाएंगे.


इधर, विश्वविद्यालय के सभी विभागों को सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. दरभंगा शहर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मी भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.


विश्वविद्यालय में चार से पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव


ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय में चार से पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे बाकी लोग भी संक्रमित ना हों इसको देखते हुए फैसला लिया गया है. यह विपदा है कि फिर से हमारे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कहीं ना कहीं चूक हो रही है जिससे इसका प्रसार बढ़ रहा है. क्योंकि यह ऐसी बीमारी है कि एक को हो जाए तो दूसरे प्रभावित होते हैं. ऐसे में इसका ख्याल रखा गया है.



यह भी पढ़ें- 


बिहार: कोरोना संक्रमितों को गलत रिपोर्ट देकर भेजा घर, कचरे के डब्बे में मिला जांच के लिए लिया गया सैंपल


जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत