LNMU Darbhanga की छात्राएं इस प्रोफेसर साहब से परेशान, कहा- सर करते हैं 'गंदी बात', रात में घर आने की करते हैं जिद
Lalit Narayan Mithila University Professor Akhilesh Prasad: सबूत मिलने के बाद इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने जांच के निर्देश दिए हैं.
![LNMU Darbhanga की छात्राएं इस प्रोफेसर साहब से परेशान, कहा- सर करते हैं 'गंदी बात', रात में घर आने की करते हैं जिद LNMU Darbhanga Professor Akhilesh Prasad Dirty Talk with Girls Audio, Nude Photo and whatsapp Chat Viral ann LNMU Darbhanga की छात्राएं इस प्रोफेसर साहब से परेशान, कहा- सर करते हैं 'गंदी बात', रात में घर आने की करते हैं जिद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/11a88a2b5a648901008138611e3893aa1659429454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के हिंदी विभाग के सहायक प्राचार्य अखिलेश प्रसाद पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने विभाग में शिकायत की है. छात्राओं ने कुछ सबूत भी विश्वविद्यालय को सौंपा है. मामला सामने आने के बाद सहायक प्राचार्य अखिलेश यादव से बयान लेने की कोशिश की गई लेकिन वह अपने कार्यालय में नहीं मिले. फिलहाल इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने जांच के निर्देश दिए हैं.
विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि विभाग के सहायक प्राचार्य अखिलेश प्रसाद की नीयत ठीक नहीं है. सर न सिर्फ देर रात छात्राओं को फोन कर गंदी बात करते हैं बल्कि रात में वे अपने घर भी आने की जिद करते है. बात नहीं मानने पर परीक्षा में फेल कर देने की धमकी भी देते हैं. इसके अलावा यह भी कहते हैं कि उनकी पहुंच ऊपर तक है. बड़े-बड़े राजनितिक लोगों के साथ वो अपनी तस्वीर दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अपने फैंस को जमुई सांसद चिराग पासवान ने दी सलाह, कहा- अगर आप मेरे समर्थक हैं तो...
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
छात्राओं का कहना है कि हद पार होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन से सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार के खिलाफ शिकायत की गई है. ऑडियो, वीडियो और व्हाट्सएप चैट भी सबूत के तौर पर दिए हैं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि सबूत के साथ लिखित शिकायत मिली है. तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इधर लड़कियों के साथ-साथ कई छात्रों ने भी इस प्रोफेसर को लेकर शिकायत की है. मां-बहन की गाली देने की बात कही है. रिजल्ट में गड़बड़ी करने की धमकी भी देने का आरोप लगाया है. कहा कि सबूत के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन से लिखित शिकायत की गई है. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हमलोग धरना करने को मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे स्टेशन पर मर चुकी थी मां... लिपटकर घंटों सोया रहा पांच साल का मासूम बेटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)