पटना: बिहार में नए कोरोना के नए केस में आ रही कमी को देखते हुए सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, बिहार में पांच जून तक सरकार लॉकडाउन बढ़ सकती है. शनिवार को बिहार में करीब 39 दिनों के बाद जाकर 4,375 केस मिले हैं. इससे पहले शुक्रवार को 5,154 संक्रमित मिले थे, यह आंकड़ा भी करीब एक महीने के बाद जाकर आधे से कम हुआ था. क्योंकि बीते महीने यानी अप्रैल में 21 तारीख को कुल 12,222 संक्रमित मिले थे.


25 मई के पहले ही सरकार के पास जाएगा प्रस्ताव


गौरतलब हो कि पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद सरकार ने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया. गृह विभाग के सूत्रों के बताया कि 25 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के पहले इस बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के पास बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा.


शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण दर अब घटकर 3.11 फीसद हो गया है. बीते 24 घंटे में बिहार में 1,40,514 टेस्ट किए गए हैं. वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 44,907 हो गई है. अब तक कुल 6,36,224 मरीज बिहार में कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.






पटना के बाद मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक मिले मरीज


पटना में शनिवार को 725 मरीज मिले. वहीं, प्रदेश के 13 जिले ऐसे हैं जहां सौ से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पू. चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, नालंदा में 100, पूणिर्या में 155, सिवान में 125, प. चंपारण में 133 और सुपौल में 131 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. समस्तीपुर से 216 और मुजफ्फरपुर में 404 मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


सेनारी नरसंहार में हाईकोर्ट के फैसले से बिहार सरकार असंतुष्ट, सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएगी दरवाजा