पटना: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिहार सरकार की चिट्ठी जिसमें राज्य में 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का जिक्र है वो असलियत में फेक है. इस संबंध में बिहार सरकार के गृह विभाग ने नोटिस जारी कर सूचना दी है. गृह विभाग की ओर से जारी पत्र में यह कहा गया है कि मीडिया और सोशल मीडिया में लॉकडाउन की अवधि 1 से 16 अगस्त तक बढ़ाने के संबंध में खबर चलाई जा रही है, वह भ्रामक और तथ्य से परे है.


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को जारी किए गए पत्र में कह गया है कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है, ना ही इस संबंध में कोई सरकारी आदेश जारी किया गया है. मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 जुलाई तक लागू कर दिया गया था.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने या खत्म करने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में ही फैसला लिया जाएगा कि आखिर क्या करना है. बता दें कि बिहार में अब तक 43,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 03 प्रतिशत है. 269 लोगों की मौत हुई है.


वहीं देश की बात करें तो देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.