जहानाबादः बिहार में लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस तरह-तरह से सबक सिखा रही है. शुक्रवार को जहानाबाद की सड़कों पर पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों का सड़कों पर दंड के रूप में कसरत कराने लगी, साथ ही जुर्माना भी लिया. इसके बाद सबको चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ा.


इस दौरान जब पुलिस जांच कर रही थी तो एक दूल्हा-दुल्हन को भी पकड़ा गया. दोनों ने मास्क नहीं पहना था. इसके बाद पुलिस ने जुर्माना लगाया. इसके साथ ही पुलिस ने चालान तो काटा ही दोनों को सुरक्षित एवं अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी. कहा कि इस कोरोना महामारी में मास्क और नियमों का पालन किया जाए ताकि किसी तरह संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.


एसडीएम निखिल धनराज ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम तो हो रही है. लेकिन कई जगहों पर लोग लापरवाही करते भी दिख रहे हैं. ऐसे में पुलिस जांच कर उनसे जुर्माना ले रही है और चेतावनी भी दे रही है. कुछ युवक अनावश्यक रूप से घूम रहे थे उन्हें पुलिस ने कसरत कराकर दंडित भी किया.


गुरुवार को ही जिले में आठ लोगों पर हुई थी प्राथमिकी


गौरतलब हो कि अभी गुरुवार को ही धावा दल ने जिले में शादी के दौरान हो रहे लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इनमें मोदनगंज में एक और हुलासगंज में सात लोगों पर कार्रवाई की गई थी. धावा दल ने हुलासगंज प्रखंड में निरीक्षण किया था. इस क्रम में कटौली ग्राम शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सूर्यदेव सिंह,  मंडोल सिंह ,विजय सिंह, शशि सिंह, कुनील सिंह,  शिव कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी तरह मुरगांव में धनंजय महतो पर शादी समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होनेपर कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़ें- 


पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को किया बरी, तुरंत रिहा करने का आदेश


बिहारः लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हो रहीं शादियां और मांगलिक कार्य, कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट