पटनाः बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण आठ जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या फिर कुछ नियमों के साथ सिर्फ छूट दी जाएगी. इस मामले में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक कर फैसला ले सकते हैं.
हालांकि सूत्रों के अनुसार बिहार में छूट के साथ लॉकडाउन के बढ़ाने पर ही चर्चा होगी. इसके अलावा जिलाधिकारी को पूरे जिले या किसी खास इलाके में जरूरत के अनुसार लॉकडाउन के प्रावधान सख्त करते तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने के अधिकार भी दिए जा सकते हैं.
पांच मई से बिहार में लगाया गया था लॉकडाउन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था. अभी की स्थिति को देखते हुए और अधिकारियों के साथ बातचीत पर लॉकडाउन के बढ़ाने और छूट के मामले में फैसला लिया जाएगा. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना की संख्या कम हुई है.
लगातार घट रहे बिहार में कोरोना के केस
बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे. बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई. अब हर दिन 1000 के करीब नए केस आ रहे हैं. बीते रविवार यानी 6 जून को बिहार में सिर्फ 920 नए संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: 9 हजार से भी कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, हर जिले में मिले 100 से कम मरीज