बिहार लोकसभा उपचुनाव: वाल्मीकिनगर सीट पर इस तारीख को होगा मतदान, EC ने की घोषणा
आयोग ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर 7 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
![बिहार लोकसभा उपचुनाव: वाल्मीकिनगर सीट पर इस तारीख को होगा मतदान, EC ने की घोषणा Lok Sabha by-election: EC announces by-election, voting will take place on this day in Bihar's Valmikinagar seat ann बिहार लोकसभा उपचुनाव: वाल्मीकिनगर सीट पर इस तारीख को होगा मतदान, EC ने की घोषणा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/29193119/images-2020-09-29T111750.076_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर 7 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि बिहार के एक लोकसभा सीट के साथ ही देश के अन्य राज्यों के 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है.
13 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन
मालूम हो कि वाल्मीकिनगर सीट से जेडीयू के कद्दावर नेता बैजनाथ प्रसाद महतो सांसद थे, लेकिन 20 फरवरी, 2020 में उनकी मौत हो गई जिसके बाद यह सीट खाली है. ऐसे में इस सीट पर चुनाव होना है. इस सीट के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद 20 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा. 23 अक्टूबर तक नामांकन वपास लिया जा सकता है.
कांग्रेस उम्मीदवार को दी थी मात
बता दें कि वाल्मीकिनगर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,54,616 वोटों से जीत दर्ज की. महतो को कुल 6,02,660 वोट हासिल हुए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार शाशवत केदार को 2,48,044 मत प्राप्त हुए थे.
बगहा नाम से जानी जाती थी सीट
वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आता है. यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और बिहार के सुदूर उत्तर में पड़ता है. 2002 के परिसीमन के बाद साल 2008 में पहली बार ये लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इससे पहले ये सीट बगहा के नाम से जानी जाती थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)