पटनाः बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा का बंगाल में भी जलवा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो और पश्मि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उनपर भरोसा जताया है और आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव के लिए टिकट दिया है. ममता बनर्जी ने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के इस्तीफे के बाद आसनसोल सीट खाली हो गई थी. 


लोकसभा छोड़ अब बाबुल विधानसभा में अपना भाग्य आजमाएंगे. ममता ने बाबुल को बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार बनाया है. ममता ने दोनों नेताओं के नाम का एलान करते हुए ट्वीट किया, ''मुझे तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव और बाबुल सुप्रियो बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल के उम्मीदवार होंगे. जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां, माटी-मानुष.''






यह भी पढ़ें- बिहार में टूट के कगार पर NDA! मुकेश सहनी ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा तो एमएलसी चुनाव में JDU को 'फुल सपोर्ट'


12 तारीख को उपचुनाव के लिए होगी वोटिंग 
बता दें कि पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचहां और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में भी उपचुनाव होंगे. पांचों उपचुनावों की अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जाएगी और नतीजे 16 अप्रैल को घोषित होंगे. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों पर अगले महीने 12 तारीख को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. 


पटना साहिब लोकसभा से सांसद रह चुके हैं शत्रुघ्न सिन्हा
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा दो बार पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रह चुके हैं. बाद में बीजेपी से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें- Holi Milan Samaroh: विनय बिहारी ने नीतीश के विधायकों को बता दिया 'वो', ऐसा शब्द कहा जिसे abp लिख भी नहीं सकता