Lok Sabha Election 2024: ...तो पत्नी के लिए 'जमीन' तैयार कर रहे आनंद मोहन? मोतिहारी में PM मोदी को निशाने पर लिया
Motihari Anand Mohan News: पताही प्रखंड में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार की तारीफ की. कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार लोगों को रोजगार देने में लगी हुई है.
![Lok Sabha Election 2024: ...तो पत्नी के लिए 'जमीन' तैयार कर रहे आनंद मोहन? मोतिहारी में PM मोदी को निशाने पर लिया Lok Sabha Election 2024: Anand Mohan is Preparing Land for His Wife Lovely Anand Targeted PM Narendra Modi ann Lok Sabha Election 2024: ...तो पत्नी के लिए 'जमीन' तैयार कर रहे आनंद मोहन? मोतिहारी में PM मोदी को निशाने पर लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/86e18bd866d00a6f68a9eb48384e910f1685117171299169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) कई वर्षों के बाद शुक्रवार (26 मई) को अपने पुराने संसदीय क्षेत्र शिवहर पहुंचे. पताही प्रखंड में सभा का आयोजन किया गया था जहां आरजेडी नेताओं की भीड़ उमड़ी थी. मंत्री भी शामिल थे. आनंद मोहन मोतिहारी के गांधी संग्रहालय पहुंचे. सैकड़ों समर्थकों के साथ गांधी स्तंभ पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद वे पताही प्रखंड में सभा में पहुंचे. पताही पूर्वी पंचायत स्थित सिंघेश्वर सेमिनरी हाई स्कूल के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
शुक्रवार को मोतिहारी में आनंद मोहन का कोई पहला कार्यक्रम नहीं था. जेल से बाहर आने के बाद वो अपने बेटे चेतन आनंद की शादी में गए थे. वहां से आने के बाद कई जिलों में जाकर कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. अररिया, रोहतास, मुजफ्फरपुर में भी वो कई बड़े बयान दे चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वो अपनी पत्नी लवली आनंद के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं? 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत आनंद मोहन छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. उनके बेटे आरजेडी से विधायक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपनी पत्नी के लिए माहौल बनाने लगे हैं. गोलबंदी कर रहे हैं और अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं.
मोतिहारी में पीएम मोदी पर साधा निशाना
शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे आनंद मोहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मोदी सरकार सभी जगहों पर फेल हो चुकी है. इस कारण हर दिन कहीं न कहीं चोरी, डकैती और हत्या हो रही है. केंद्र सरकार में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है. किसानों का भी भारत में बहुत ही बुरा हाल है. इस कारण अब लोग किसानी छोड़ दूसरे कामों में जुटने लगे हैं. केंद्र की सरकार में लोगों का बुरा समय चल रहा है. बिहार की वर्तमान सरकार लोगों को रोजगार देने में लगी हुई है.
कार्यक्रम में जुटे रहे आरजेडी के नेता-मंत्री
अभिनंदन समारोह में आंनद मोहन के साथ आरजेडी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. आनंद मोहन के कार्यक्रम में बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ. समीम अहमद, पूर्व सांसद और उनकी पत्नी लवली आनंद, एमएलसी महेश्वर सिंह, सुगौली से विधायक शशिभूषण सिंह, कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक फैसल रहमान समेत कई लोग मौके पर मौजूद रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)