Bihar Lok Sabha Election 2024: एलजेपी-रामविलास के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को यह दावा किया कि हर पार्टी उन्हें अपने पक्ष में करना चाहती है. उन्होंने एक तरह से संकेत दिए हैंजहां से उन्हें बेहतर ऑफर मिलेगा वह उस तरफ झुक सकते हैं. बता दें कि चिराग को विपक्षी महागठबंधन से भी ऑफर मिला है. साहेबगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग संकेत दिए कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा, ''मैं यहां मीडिया के समूह को देख सकता हूं जो यह जानना चाहता कि मैं किससे जुड़ा हुआ हूं, तो मैं यह बताना चाहता हूं कि चिराग पासवान केवल बिहार की जनता से जुड़ा हुआ है.'' चिराग ने कहा कि हर गठबंधन चाहता है कि चिराग पासवान उनके पक्ष में रहें और ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उनके 'बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट विजन' से प्रभावित है जो राज्य को लंबे समय से चले आ रहे पिछड़ेपन से बाहर निकालना चाहता है.
चिराग ने खुद को रामविलास पासवान का सच्चा उत्तराधिकारी बताया
वहीं, चिराग ने यहां खुद को अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सच्चे उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया और अपने आप शेर का बेटा बताया. चिराग ने उनके खिलाफ हुई साजिशों का जिक्र किया और कहा कि इसका लक्ष्य मेरा घर, मेरा परिवार और मेरी पार्टी को तोड़ना था, लेकिन मैंने यह दिखाया कि मैं नहीं डरने वाला. हालांकि इस दौरान वह सीएम नीतीश कुमार और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस में का नाम लेने से बचते दिखे.
बता दें कि साहेबगंज विधानसभा सीट वैशाली लोकसभा के अंतर्गत है, जिसे एलजेपी पिछले दो चुनावों से जीतती आ रही है. इस रैली के जरिए वह अपने पिता की विरासत पर दावा कर रहे हैं. चिराग पासवान ने साथ ही इस बात की घोषणा की है कि उनकी पार्टी एलजेपी-रामविलास हाजीपुर की सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी जहां से रामविलास पासवान सांसद रहे हैं.
हाजीपुर सीट पर चाचा और भतीजे दोनों कर रहे दावा
वहीं, भतीजे के आक्रामक रुख को देखते हुए आरएलजेपी के नेता पशुपति पारस ने भी साफ कर दिया कि वह दोबारा हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे जहां से वह सांसद हैं. आरएलजेपी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल कहा कि हाजीपुर या हमारी पार्टी की बाकी चार सीटों में से किसी को भी छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. हमें यकीन है कि बीजेपी हमारे दावे का सम्मान करेगी क्योंकि हम एनडीए के सहयोगी हैं.
ये भी पढ़ें- दो लोकसभा सीट... मंत्री पद! मुकेश सहनी की BJP से आज डील फाइनल? दिल्ली में तय होगा सब कुछ!