Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 बेहद करीब हैं और इसके लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तैयार हो गया है. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो एनडीए में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. वहीं, बड़ी खबर यह है कि पशुपति पारस को राज्यसभा सीट ऑफर की जा सकती है और उनकी हाजीपुर सीट से भतीजे चिराग पासवान चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार सकती है. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू को 16 सीटें मिलने वाली हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को सहमति के बाद 5 सीटें मिलेंगी. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट दी जा सकती है. 


जल्द किया जाएगा सीट एनडीए बंटवारे का ऐलान
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष और प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही बिहार में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं, एनडीए में सब कुछ ठीक होने का भी दावा किया जा रहा है. साथ ही, यह बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे में कोई असहमति नहीं है.


चिराग पासवान का भी यही कहना है कि बीजेपी ने उनकी चिंताओं का समाधान कर दिया है. सभी सहयोगी दलों के बीच तालमेल बन गया है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. सही समय आने पर सभी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी. 


इंडिया गठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में इंडिया अलायंस के तहत सीट शेयरिंग के लिए आरजेडी और कांग्रेस की बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में आरजेडी ने कांग्रेस से उन सीटों की जानकारी मांगी जिस पर पार्टी दावा कर रही है. साथ ही, संभावित प्रत्याशियों के नाम की जानकारी भी मांगी. 


यह भी पढ़ें: चिराग पासवान को मिल सकती हैं पांच सीटें, पशुपति पारस को BJP ने दिया बड़ा ऑफर