Nitish Kumar Targets PM Narendra Modi: 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में विपक्षी पार्टियों को एकजुट (Opposition Unity) करने के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि एक जगह सारे विपक्ष को जोड़ने की स्थिति पैदा हो रही है. इसे देखकर जो लोग केंद्र में हैं, उनको चिंता हो रही हैं. इसलिए पता नहीं वह क्या-क्या करेंगे. जब एक साथ सारी पार्टियां आ जाएंगी और चीजें तय हो जाएगी, उसके बाद जनता फैसला करेगी. नीतीश ने कहा कि इस संबंध में हमारी बहुत से लोगों से बात हो रही है.


नीतीश कुमार ने ये बाते बख्तियारपुर में कही. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नेता नीतीश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राज्य में आज से शुरू हो रहे जाति आधारित जनगणना सर्वेक्षण के दूसरा चरण की समीक्षा के बाद कही. 


खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताने से किया मना


इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने समर्थकों से देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में उनका नाम लेने से बचने की अपील की. पटना में पार्टी मुख्यालय में जेडीयू कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के नारे उनकी ओर से किए जा रहे काम को पटरी से उतार देंगे.


उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री के रूप में मेरा नाम जपने से बचें. मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने पर काम कर रहा हूं. इस तरह का कृत्य हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कृपया मेरा नाम जपने से बचें.


लोगों से की बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील


नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह केवल विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने में विश्वास रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप उन्हें वोट देंगे, तो आप खुद को बर्बाद कर लेंगे और अगर आप उनके खिलाफ वोट करेंगे, तो आपका राज्य और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह