Bihar News: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनाव समिति का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में 50 नेताओं के नाम शामिल हैं. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को चुनाव समिति का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और शकील अहमद खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
किन किन नेताओं के नाम शामिल
चुनाव समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह बनाए गए हैं. इसके साथ ही शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, मीरा कुमार, तारिक अनवर, मोहम्मद जावेद, रंजीत रंजन, निखिल कुमार, शकील अहमद, चंदन बागची, अनिल शर्मा, विजय शंकर दुबे, अशोक कुमार, अजीत शर्मा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, शकील-उज़-ज़मान अंसारी, प्रेमचंद मिश्र, विजेन्द्र चौधरी, छत्रपति यादव, नरेन्द्र कुमार, पूनम पासवान, अमिता भूषण, कपिलदेव यादव, ब्रजेश पांडे, निर्मलेन्दु वर्मा, राजेश राम, आनन्द शंकर सिंह, संजय तिवारी, नितु कुमारी, संतोष कुमार मिश्र, नरेश यादव, हरखू झा, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, कैलाश पाल, उमर सैफुल्लाह खान, आशिफ गफूर, राजेश राठौड़, क़ैसर अली खान, ताहिर अनीस खान, सुन्दर साहनी, मंजूर अंसारी, कन्हैया कुमार, चंदन यादव और तौकीर आलम का नाम शामिल है.
लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की थी. अगले महीने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की 'जन विश्वास महारैली' होने वाली है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. बिहार में कांग्रेस आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अभी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. 17 सीटों पर बीजेपी और 16 सीटों पर जेडीयू ने जीत दर्ज की थी. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं.