Lok Sabha Election 2024: 'इंडी गठबंधन में अगर हिम्मत है...', नीतीश का नाम लेते हुए क्या बोले गिरिराज सिंह?
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. गिरिराज सिंह ने कहा, "ये सब आई वॉश है. अपने स्वार्थों के लिए, अपने गुनाहों को छुपाने के लिए ये गठबंधन है."
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार (18 दिसंबर) को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के अंदर किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से जाकर बनारस में लड़ ले. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हों या आरजेडी का कोई हो.
इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "ये सब आई वॉश है. अपने स्वार्थों के लिए, अपने गुनाहों को छुपाने के लिए ये गठबंधन है." इस सवाल पर कि इंडिया गठबंधन कह रहा है कि 2024 में नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेकेंगे इस पर जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "किसी में हिम्मत नहीं है. अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती दे रहा हूं कि नीतीश कुमार बनारस से जाकर लड़ लें."
वाराणसी में होने वाली थी नीतीश की रैली
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की 24 दिसबंर को वाराणसी में रैली होने वाली थी. हालांकि इसे रद्द कर दिया गया है. जेडीयू का कहना है कि जिस कॉलेज के मैदान में रैली होने वाली थी वहां से पहले पांच-छह दिन टहलाया गया और बाद में जगह नहीं दी गई. वहीं कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया है. इसको लेकर भी खूब बयानबाजी हुई. अब एक बार फिर गिरिराज सिंह ने चुनौती देते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला किया है.
हलाल और झटका मीट पर बोले गिरिराज सिंह
वहीं इससे पहले रविवार (17 दिसंबर) को गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं को हलाल मांस खाना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में झटका मीट की दुकान खुलवाएंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमान झटका मीट नहीं खाते हैं. मुसलमान अपने धर्म को मानता है. सनातन से अच्छा धर्म कोई नहीं है. कहा कि आप शपथ लें कि हलाल मीट नहीं खाएंगे.
यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए आज नीतीश कुमार जाएंगे दिल्ली, CM पर कांग्रेस का आया बड़ा बयान