Lok Sabha Election Survey: बिहार में NDA का जलवा बरकरार या INDIA गठबंधन मारेगा बाजी? ताजा सर्वे ने चौंकाया
Bihar Lok Sabha Election 2014 Survey: बिहार में नीतीश कुमार जब तक बीजेपी के खिलाफ थे तब तक राज्य में विपक्ष मतबूत स्थिति में था. अब नीतीश के पाला बदलते ही यहां की तस्वीर बदल गई है.
![Lok Sabha Election Survey: बिहार में NDA का जलवा बरकरार या INDIA गठबंधन मारेगा बाजी? ताजा सर्वे ने चौंकाया Lok Sabha Election 2024 Bihar Opinion Poll NDA 38 and INDIA may win 2 seats Lok Sabha Election Survey: बिहार में NDA का जलवा बरकरार या INDIA गठबंधन मारेगा बाजी? ताजा सर्वे ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/31df468ddf18ea3afc4e871c00f48e7f1710395716819169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा हुआ है. चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल बहुमत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच देश की जनता में भी उत्सुकता है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी का जादू चलेगा या फिर 'इंडिया' गठबंधन कोई चमत्कार करेगा? ऐसे में अगर बिहार की बात करें, तो चुनाव से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पाला बदलने से बिहार की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. इस बीच न्यूज 18 नेटवर्क के महा ओपिनियन पोल में भी यही देखने को मिला है.
क्या है जनता की राय?
न्यूज 18 नेटवर्क के मेगा ओपिनियन पोल में 40 लोकसभा सीट वाले बिहार में एनडीए गठबंधन को 38 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा सकता है. ऐसे में बिहार में पूरी तरीके से इस बार भी एनडीए यानी बीजेपी और जेडीयू की अगुवाई वाला गठबंधन लीड कर रहा है. वहीं अगर बात करें मध्य बिहार की जहां लोकसभा की कुल आठ सीटें हैं. यहां एनडीए के खाते में सात सीटें जा रही हैं, जबकि एक सीट इंडिया गठबंधन को मिल रही है.
दूसरी तरफ बिहार के पूर्वी इलाके में छह में पांच सीट एनडीए, जबकि एक सीट इंडिया गठबंधन को मिल रही है. इसके अलावा बिहार के तीन अन्य क्षेत्र यानी उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिम में पूरी तरीके से एनडीए को जीत मिलती दिख रही है. उत्तर की 12 में 12 सीटें एनडीए गठबंधन को मिल रही है, जबकि दक्षिण की पांच में पांच सीटें भी एनडीए के पास है. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में भी 9 में 9 सीटें एनडीए गठबंधन के पास है. इस सर्वे के अनुसार बिहार में तीन इलाकों में इंडिया गठबंधन का पूरी तरीके से सुपड़ा साफ होता दिख रहा है और एनडीए को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है.
क्या कहते हैं 2019 के आंकड़ें?
बिहार में 2019 में 40 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं नीतीश कुमार की जनता दल को 16 सीटें मिली थीं. लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. ऐसे में जब तक नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ थे, तब तक राज्य में विपक्ष मतबूत स्थिति में था. अन्य दलों की सीटों को मिला दें तो यहां विपक्षी गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान था. हालांकि, नीतीश के पाला बदलने के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई. अब विपक्षी गठबंधन के लिए कोई भी चुनौती पेश कर पाना मुश्किल होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)