पटनाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता के लिए कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं और कई राज्यों का करना अभी बाकी है. बीजेपी के खिलाफ कितनी पार्टियां एकजुट होंगी यह भी साफ हो जाएगा लेकिन मुलाकातों और पहल की तस्वीर लगातार सामने आ रही है. गुरुवार (4 मई) को मुंबई में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. 


बैठक में महाराष्ट्र एमएलसी कपिल पाटिल भी मौजूद थे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने देवेश चंद्र ठाकुर का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने घंटों देर बात की. ऐसा कहा जा रहा है कि नेताओं में विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत हुई है. देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम से जुड़ने के लिए आग्रह किया है. अगर ऐसा होता है तो नीतीश कुमार को दो और दलों का साथ मिल जाएगा.



नवीन पटनायक से आज मिलने वाले थे नीतीश


बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर ही आज सीएम नीतीश कुमार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिलने वाले थे. हालांकि यह मुलाकात आज नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने समय नहीं दिया. इसके चलते आज सीएम नीतीश कुमार का होने वाला यह दौरा रद्द हो गया है. नीतीश कुमार ने कई बार यह कहा है कि ज्यादा से ज्यादा विरोधी दल एकजुट हों इसके लिए वह पहल कर रहे हैं. उनकी कोई इच्छा नहीं है.


विपक्षी एकता के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली, बंगाल और यूपी का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे. बंगाल में सीएम ममता बनर्जी से मिले थे. उसी दिन उन्होंने यूपी का भी दौरा किया था. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मिले थे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बजरंग दल पर बैन लगाने वालों को विजय कुमार सिन्हा ने दिया जवाब, रावण का नाम लेते हुए ऐसे समझाया