पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीते बुधवार (14 जून) को ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यक्रम में आशंका जताते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. अब गुरुवार (15 जून) को इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने बयान देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जो नीतीश कुमार ने निर्देश के बाद मंतव्य दिया था वो देश की वास्तिवक स्थित है.


नीरज कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी स्वाभाविक रूप से कर्नाटक में धर्म का इस्तेमाल करने के बाद भी हार गई. हिमाचल में हार गई. जहां भविष्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां का अंदेशा यह है कि बीजेपी भयाक्रांत रूप में है.


अमित शाह और जेपी नड्डा पर निशाना


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने 23 जून को होने वाली विपक्षी की बैठक को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की विपक्षी एकजुटता की जो बैठक होने वाली है उसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेता बिहार आ रहे हैं. विपक्षी एकता की बैठक के बाद बीजेपी नेता का बिहार आगमन यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी बेचैन है, हड़बड़ी में है, इसलिए वह पहले भी लोकसभा चुनाव करवा सकते हैं. इसे कोई इनकार नहीं कर सकता है.


बता दें कि बीजेपी 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसमें सभी जिलों में पार्टी की ओर से कार्यक्रम किए जा रहे हैं. 24 जून को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम होगा. इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित होंगे. दूसरा कार्यक्रम 29 जून को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. यह विशाल कार्यक्रम होगा. इन्हीं दोनों नेताओं के आगमन को लेकर नीरज कुमार ने निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें- Loksabha Elections 2024: 'समय से पहले हो सकता है चुनाव', नीतीश के बयान पर बोली BJP- 'अफवाह के मास्टर हैं CM'