लोकसभा चुनाव से पहले JDU विधायक का बड़ा बयान, कहा- 'अगर CM नीतीश BJP के साथ गए तो...'
Lok Sabha Election 2024: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है जिसकी चर्चा सियासी गलियारे में होने लगी है.
Bihar News: अपने अंदाज और विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मर जायेंगे मिट जाएंगे लेकिन अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ चले गए तो उनका राजनीतिक पतन हो जाएगा. बीजेपी में हम लोग थे पहले, तब भी नहीं मानते हैं.
जीतन राम मांझी पर दिया ये बयान
बुधवार (17 जनवरी) को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी बूढ़े हो गए, 'सठिया' गए हैं. नीतीश कुमार ने उनको मुख्यमंत्री बनाकर गलती की थी. अभी वो (मांझी) बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार पाला बदलने वाले नहीं है. अगर वो जाएंगे तो उनका वजूद खत्म हो जाएगा.
'राम सबके हैं'
वहीं दूसरी ओर विधायक गोपाल मंडल ने इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा भगवान राम और हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गई टिप्पणियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. गोपाल मण्डल ने कहा कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए कि काल्पनिक हैं. राम सबके हैं. अगर भगवान राम नहीं थे तो किताब और रामायण कैसे लिखा गया. उनका इतिहास है. भगवान राम मनुष्य थे, उन्होंने कुछ अच्छा काम किये जिससे भगवान कहलाये.
भगवान श्री कृष्ण को लेकर जेडीयू विधायक ने कहा कि वो नटखट थे. उन्होंने कंश का वध किया इसलिए वह भी भगवान कहलाये. राम भगवान सबके भगवान हैं, यह थोड़ी है कि सिर्फ बीजेपी वाले के लिए ही हैं.
'बीजेपी वाले लॉलीपॉप दिखाना चाहते हैं'
राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले 'लॉलीपॉप' दिखाना चाहते हैं कि हमने यह किया जबकि यह तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश था. इसके बाद संतों ने चंदा करके मन्दिर बनवाया. प्रधानमंत्री ने थोड़े मन्दिर बनवा दिया है.