(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: JDU नेता का दावा- इन 5 राज्यों के CM को UPA में लाएंगे नीतीश, PM उम्मीदवारी को लेकर कही ये बात
Bihar Politics: जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद गुरुवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जेडीयू नेता ने यह भी कहा कि नीतीश पीएम समेत हर जिम्मेदारी निभा सकते हैं.
पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने दावा किया है कि नीतीश कुमार पांच राज्यों के सीएम को यूपीए में लाएंगे. इनमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. राजीव रंजन गुरुवार को एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे. कहा कि सही समय पर नीतीश को यूपीए संयोजक या कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर निर्णय होगा.
नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह पीएम समेत हर जिम्मेदारी निभा सकते हैं. परिस्थितियों के हिसाब से आगामी दिनों में फैसला इस पर होगा. पूरे देश में नीतीश की स्वीकार्यता है. इशारों में ही उन्होंने पीएम उम्मीदवारी के लिए नीतीश का नाम उछाल दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश पूरे विपक्ष को एकजुट करेंगे. इसी कारण बीजेपी डरी हुई है. देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. सरकारी संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. जनता में केंद्र सरकार के प्रति भारी नाराजगी है.
'मांझी एनडीए में जाएंगे यह अटकलें लगाना उचित नहीं'
आगे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर कहा कि बीजेपी हारेगी. जीतनराम मांझी और गृह मंत्री अमित शाह की गुरुवार को हुई मुलाकात हुई है. जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी समेत बिहार के अन्य विभूतियों को भारत रत्न देने की मांग की है, लेकिन इस मुलाकात को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सियासी गलियारे में चर्चा है कि जीतन राम फिर से एनडीए में जा सकते हैं. इस पर राजीव रंजन ने कहा कि मांझी अमित शाह से मिले लेकिन यह अटकलें लगाना कि एनडीए में जाएंगे यह उचित नहीं है. वह महागठबंधन में रहेंगे. उनकी पार्टी महागठबंधन सरकार में शामिल है.
गुरुवार की शाम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे से लौट आए. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. लालू यादव, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत वाम दलों के नेताओं से मिले हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने से नीतीश कुमार की अहमियत बढ़ रही है. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या नीतीश विपक्ष के पीएम उम्मीदवार बनेंगे? विपक्षी दल नीतीश के नाम पर सहमत होंगे?
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी होगा एनकाउंटर', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- मैं गारंटी लेता हूं