Lok Sabha Election 2024: जेडीयू ने फिर शुरू की 'मिशन दिल्ली' की राजनीति, कहा- PM पद के लिए सिर्फ नीतीश का चेहरा
Nitish Kumar PM Candidate: गुरुवार को विधानसभा परिसर में जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने यह बयान दिया है. इसके पहले तेजस्वी ने कहा था कि न तो उन्हें सीएम बनना है और न नीतीश को पीएम.
पटना: बीजेपी (BJP) से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हमेशा यही कहते रहे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है. मकसद एक ही है कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट किया जाए और बीजेपी को हराया जाए. इस बीच गुरुवार (23 मार्च) को जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने बयान देकर मिशन दिल्ली की राजनीति फिर शुरू कर दी.
जमा खान ने बिहार विधानसभा परिसर में मीडिया को दिए बयान में कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं. वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठते हैं तो देश का भला होगा. जमा खान ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश, झारखंड, नागालैंड और कई राज्यों का भ्रमण किया है. जहां भी गया वहां के लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार को मंच पर लाइए. नीतीश कुमार सभी धर्म-समुदाय के लोगों को एकजुट कर चलने वाले नेता हैं. उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल
एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि न तो उन्हें सीएम बनने की इच्छा है और नीतीश कुमार को पीएम बनना है इस पर भी जमा खान ने जवाब दिया. जमा खान ने कहा कि नीतीश पीएम बनें यह उनकी इच्छा है. नौजवानों की इच्छा है. वह पीएम मैटेरियल हैं और वे प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं. वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश का भला होगा. सभी धर्म और सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर उनका समर्थन करेंगे.
नीतीश कुमार ने कई बार किया है इनकार
बता दें कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें इसको लेकर कई बार बयान आ चुके हैं. जेडीयू के कई मंत्री और विधायक नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल का दावा करते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी यह नहीं कहा है. हालांकि पार्टी की ओर से कुछ न कुछ इशारा किया जाता रहा है. अभी भी पार्टी कार्यालय में पोस्टर लगा है जिसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में दिखाया गया था. पोस्टर लगने के बाद उस वक्त भी नीतीश कुमार ने कहा था कि यह कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया है. पार्टी की ओर से नहीं लगाया गया है.