Bihar Lok Sabha Elections: महबूब अली कैसर आरजेडी में हुए शामिल, तेजस्वी बोले- बैकफुट पर आ गई है बीजेपी
Tejashwi Yadav News: सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी की सदस्यता दिलाई. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
Bihar Lok Sabha Elections: सांसद चौधरी महबूब अली कैसर आज (21 अप्रैल) राजद में शामिल हो गए. उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई. वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार यह चुनाव में चौंकाने वाला परिणाम देगा. फर्स्ट फेज के वोटिंग परसेंटेज उन्होंने कहा कि बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है. बीजेपी के घोषणा पत्र में कोई विजन नहीं है. घोषणा पत्र में बिहार के लिए कोई विजन नहीं है. बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है.
देश बचाने की लड़ाई हम रखेंगे जारी- तेजस्वी यादव
लालू यादव पर सीएम नीतीश के निजी हमले पर तेजस्वी यादवने कहा कि इसे मैं आशीर्वाद के रूप में देख रहा हूं. मुद्दे की बात एनडीए नहीं करता. नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक किया हुआ है. देश बचाने की लड़ाई हम लोग जारी रखेंगे. वहीं, अमित शाह के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसी के बिहार में आने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
'चिराग पासवान ने मेरे साथ की है गद्दारी'
वहीं, महबूब अली कैसर ने कहा कि हमने घर वापसी की है. उससे मुझे काफी खुशी है. 17 महीने में तेजस्वी यादव ने लोगों को 5 लाख नौकरी दी. तेजस्वी यादव का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है. जब तक जान रहेगा तब तक राजद की मजबूती के लिए काम करूंगा. बता दें कि चौधरी महबूब अली कैसर को राजद ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. चौधरी महबूब अली कैसर पहले भी आरजेडी में रह चुके हैं. वो बाद में लोजपा से खगड़िया के सांसद बने. इस बार भी वो एलजेपी आर के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन चिराग पासवान ने टिकट नहीं दिया.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: पाला बदलने के बाद भी CM नीतीश से अमित शाह करते थे बात? कटिहार में मुख्यमंत्री ने किया खुलासा