पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का एक ही लक्ष्य है 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्षी एकता बनाकर बीजेपी (BJP) को हराना. हालांकि नीतीश कुमार अपने 'मिशन 2024' (Mission 2024) में कितने सफल होंगे यह वक्त बताएगा लेकिन अपने प्लान को सेट करने में वेट नहीं करना चाह रहे हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार दिल्ली का दौरा कर बिहार लौटे हैं. अब वे बंगाल की तैयारी कर रहे हैं.


विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए दौरा


दरअसल, ऐसी खबर आ रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने मिशन को पूरा करने के लिए ही इस दौरे पर जा रहे हैं. वह विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस विपक्षी एकता की मुहिम में ममता बनर्जी का कितना साथ मिलता है यह भी देखने वाली बात होगी.  


दिल्ली में 'सेट' पश्चिम बंगाल का 'वेट'?


हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी वो मिले थे. नीतीश कुमार पहले तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे थे. यहां राहुल गांधी भी मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद नेताओं ने मीडिया को पूरी जानकारी दी थी. खुद राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस सभी दलों को साथ लेकर चलेगी. यह भी कहा था कि देश में जो लड़ाई चल रही है, उसमें अपने पूरा सहयोग देगी. बता दें कि विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस का साथ होना भी काफी अहम है. दिल्ली से संकेत मिलने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं.


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि यदि सभी विपक्ष दल एक साथ आ जाते हैं तो बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 100 से कम सीटों पर समेटा जा सकता है. नीतीश कुमार सभी दलों के बीच सामंजस्य में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ 2024 की लड़ाई में कांग्रेस लगातार कमजोर साबित हो रही है. यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे दल कांग्रेस से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि विपक्षी एकता के लिए किसकी-किसकी सहमति बनती है.


यह भी पढ़ें- Blast in Nalanda: बिहार के नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोगों के जख्मी होने की खबर, SP-DM पहुंचे, FSL की टीम बुलाई गई