पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में काफी वक्त है लेकिन लहर शुरू हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) मिशन 2024 पर लगे हैं. वो विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. एक बार वो दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. साथ में लालू यादव भी थे. एक कार्यक्रम में हिस्सी भी लिया. वहीं आज सोमवार को सीएम ने अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से मुलाकात की है.
नीतीश कुमार नई सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई है. लालू-नीतीश की सोनिया से मुलाकात को 2024 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार का ये दूसरा दिल्ली दौरा है. पिछली बार जब नीतीश कुमार पहुंचे थे तो कई नेताओं और मुख्यमंत्री से उन्होंने मुलाकात की थी.
हमें मिलकर देश के लिए काम करना है: नीतीश कुमार
इधर, रविवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि बीजेपी ने कइयों को जेल में बंद करने का काम किया है. देश में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी चरम पर है. नीतीश ने कहा कि हम दोनों ने एक साथ बैठकर सोनिया गांधी से बात की है. अब हमें मिलकर देश के लिए काम करना है. नीतीश कुमार ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर आयोजित रैली में भी हिस्सा लिया. इस दौरान भी उन्होंने कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एकजुट हों तो देश को तबाह करने वालों से छुटकारा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-