पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं. मिशन 2024 (Mission) के लिए कई राज्यों में जाकर वहां के सीएम से मिल रहे हैं. वह अपने मिशन में कितने सफल होंगे या नहीं लेकिन चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार की इस पहल को लेकर बड़ा हमला बोला है. चिराग पासवान शनिवार (6 मई) को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.
सांसद चिराग पासवान ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि बिहार में बंटवारे की राजनीति कौन करता है? किसने दलित को महादलित किया? किसने पिछड़ा को अति पिछड़ा किया? कौन हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहा है? कौन लव कुश कुर्मी की राजनीति कर रहा है? चिराग ने कहा कि जो बिहार को एक नहीं रख पाया, बिहारियों को एक नहीं रख पाया, वो आज विपक्ष को एकजुट करने की बात कर रहा है. हास्यास्पद है.
'देश की जनता इनके साथ क्यों जाएगी?'
चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि कैसे इनके नेतृत्व में विपक्ष एकजुट होगा? इनके पास विपक्ष को एकजुट करने का कौन सा मॉडल है? कौन सी सोच है इनके पास? कभी कोई विपक्ष इनके साथ गलती से आ भी गया तो देश की जनता क्यों जाएगी इनके साथ?
एलजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता के सामने ये जाकर क्या बताएंगे कि बिहार में इतनी हत्याएं हो रही हैं तो देश भर में हम इतनी हत्याएं करवाएंगे? बिहार में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है तो देश भर में हम लोग इतना कराएंगे? बिहार में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं तो हमलोग देशभर में शराबबंदी लागू कर इतनी मौतें करवाएंगे? क्या मॉडल है? जिनके प्रदेश में हवा से पुल गिर जाता है, बांध चूहे कुतर जाते हों उस प्रदेश का कौन सा मॉडल नीतीश कुमार बताएंगे. इनको देश क्यों अपना नेतृत्व स्वीकार करेगा?