पटना/नई दिल्ली: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. एक बार फिर से विपक्षी एकता की मुहिम शुरू हो गई है. बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित भी किया.
नीतीश कुमार ने कहा कि काफी देर हमलोगों ने चर्चा की. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है. इसके लिए हम लोग बैठेंगे. एक साथ सहमित बनाएंगे और इसके बाद एक साथ मिलकर हमलोग आगे का काम करेंगे. ये बात तय हो गई है. आज अंतिम तौर पर बात हो गई है और अब इसी के आधार पर आगे बाद करेंगे.
'जिस दिन एक साथ बैठेंगे उस दिन देखिएगा'
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जितने लोगों की सहमति होगी उसके आधार फिर से एक साथ बैठकर आगे का निर्णय ले लेंगे. वहीं मीडिया के एक सवाल पर कि विपक्ष से अभी कितनी पार्टियां साथ हैं? इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जिस दिन एक साथ बैठेंगे उस दिन देखिएगा. बहुत लोग है.
इस महीने हो सकती है एक और बैठक
सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में नीतीश कुमार को यूपीए संयोजक बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है. इस महीने के अंत तक ऐसे ही एक और बैठक होने की संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी दलों से बात करेंगे. इसके बाद कुछ निर्णय लिया जा सकता है. यह देखना होगा कि नीतीश कुमार अपने मकसद में कितने कामयाब हो पाते हैं.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Daughter: दिल्ली में तेजस्वी की बेटी को गोद में लेकर मुस्कुराए CM नीतीश कुमार, क्या दिया गिफ्ट?