Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चिराग का जलावा रहेगा फीका! जानिए इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में LJP का हाल
India Today C Voter Survey Result: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई सर्वे कराए जा रहे हैं. वहीं, बिहार में चुनावी परिणाम को लेकर इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे में चिराग की पार्टी का रिजल्ट जानें.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चिराग का जलावा रहेगा फीका! जानिए इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में LJP का हाल Lok Sabha Election 2024 Result of Nitish Kumar of mahagathamban and Chirag Paswan of NDA in India Today C Voter Survey Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चिराग का जलावा रहेगा फीका! जानिए इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में LJP का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/a200989e4d0e0248fc9e5708d33ad8a61692969912867624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर इस बार पूरे देश की नजर बिहार पर है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की विपक्षी मुहिम के बाद 'इंडिया' (India Alliance) और एनडीए (NDA) के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. वहीं, इन सब के बीच बिहार में एलजेपी आर (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चिराग पासवान लगातार बिहार में दावा कर रहे हैं कि बिहार में एनडीए 40 में 40 सीट जीतेगा. बिहार में चुनावी परिणाम को लेकर इंडिया टुडे सी वोटर (India Today C voter) ने एक सर्वे कराया है, जिसमें चिराग को झटका लगते दिख रहा है. इस सर्वे में दिखाया गया है कि अगर एलजेपी के दोनों दल को सीट शेयरिंग में छह सीट दी जाती है तो तीन सीट पर ही जीत मिलने की संभावना है.
रिजल्ट से महागठबंधन को राहत
इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए को बड़ा नुकसान होते दिख रहा है. इस सर्वे के अनुसार एनडीए को 14 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. 'इंडिया' गठबंधन को 26 सीटों पर जीत मिलते दिख रही है. इस सर्वे से महागठबंधन को राहत मिलेगी. एनडीए से पाला बदलने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार का जलवा बरकरार दिख रहा है. इंडिया टुडे सी वोटर के इस सर्वे से एनडीए की चिंता जरूर बढ़ेगी.
पिछले चुनाव में एलजेपी का रहा था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि बिहार में लोकसभा के लिए कुल 40 सीटें हैं. 2019 चुनाव में 17 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी. जेडीयू को 16 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को एक सीट मिली थी. एलजेपी छह में छह सीटों पर जीत पाने में सफल रही थी. वहीं, इस बार सर्वे के अनुसार एलजेपी का खराब प्रदर्शन रह सकता है. 2019 चुनाव में पार्टी दो खेमों में नहीं बंटी थी. इससे भी पार्टी को नुकसान होते दिख रहा है. साथ ही चिराग फैक्टर भी कामयाब होते इस बार नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में NDA को झटका, INDIA को जबरदस्त फायदा! सर्वे में पलट गया 2019 का नतीजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)