पटना: महागठबंधन से हटने के बाद 'हम-एस' के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को की गई. इस बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में संतोष सुमन (Santosh Suman) ने बताया कि पार्टी को कैसे विस्तार करना है, आगामी चुनाव को देखते हुए किसके साथ जाना है, इस तरह की सभी बिंदुओं पर आज हम लोगों ने चर्चा की है, लेकिन किसके साथ जाएंगे? हम लोग इसका खुलासा तीन से चार दिनों में करेंगे कि हम लोग क्या कर सकते हैं. ऐसा नहीं कि हम लोग बीजेपी (BJP) के साथ ही जाएंगे. थर्ड फ्रंट भी हम लोग बना सकते हैं.


जीतन राम मांझी आज जाएंगे दिल्ली


संतोष सुमन ने कहा कि बैठक में हमारे सभी विधायक और कमेटी के सदस्य थे. कुछ अलग दल के लोगों से भी बातचीत करेंगे. कुछ एनजीओ और सामाजिक लोगों से भी बात करेंगे, इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि हम लोग बीजेपी के साथ चले जाएंगे. आज पहले राज्यपाल से मिलेंगे. इसके बाद शाम को हमारे साथ पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी दिल्ली जाएंगे, लेकिन संतोष सुमन ने अपने बयानों में यह संकेत दे दिया है कि बीजेपी अगर यह सोच रही है कि महागठबंधन से हटने के बाद जीतन राम मांझी आसानी से बीजेपी के साथ चले जाएंगे तो यह समझना भूल होगी.


बीजेपी नेताओं से मांझी की होगी मुलाकात


जीतन राम मांझी बीजेपी के साथ भी बड़ा डिमांड रखने की फिराक में हैं इसलिए अभी भी अपना पत्ता साफ नहीं कर रहे हैं कि वो कहां जाएंगे. इस वजह से संतोष सुमन ने बताया कि थर्ड फ्रंट भी बन सकता है. वहीं, 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक है. इस बैठक में मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी भी शामिल नहीं हो रही है. ऐसे में कई पार्टियां हैं, जो थर्ड फ्रंट बना सकती हैं. संतोष सुमन ने कहा कि आज हम लोग दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में हम लोग को अगर बीजेपी से बुलावा आता है तो बीजेपी नेताओं से मुलाकात होगी. मुलाकात के बाद अंतिम निर्णय होगा. इसका खुलासा पटना आने के बाद होगा.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: विपक्ष के नेता 3-3 महीने के लिए बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री? जानें 23 जून की बैठक पर क्या बोले सम्राट चौधरी