पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में हैं. नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट कर बीजेपी (BJP) को हराने लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) में पीएम कैंडिडेट को लेकर बीजेपी हमेशा सवाल खड़ा करता रहता है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान (Jama Khan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता को प्रधानमंत्री बनने की लालच तो नहीं है. उनको सिर्फ देश बचाने की चाहत है. पीएम कौन बनेगा? यह तो समय बताएगा, लेकिन देश की जनता चाहती है कि देश के पीएम नीतीश कुमार बने.


बिहार में काम करने का तरीका सभी ने देखा है- जमा खान 


जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार कभी नहीं कहते हैं उनको प्रधानमंत्री बनना है. हमलोग कहते हैं कि वो दिल्ली बैठें. बिहार में काम करने का तरीका सभी ने देखा है इसलिए लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार दिल्ली जाएं. नीतीश कुमार तो चाहते हैं कि देश के इतिहास को खत्म होने से बचाया जाए. लोगों ने जो देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, उसे भुलाया न जा सके. इसको लेकर सभी एकजुट हुए हैं. समय बताएगा कि देश का नेतृत्व कौन करेगा.


चर्चा में हैं नीतीश कुमार


बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं. सूत्रों ने बताया कि मुंबई में गठबंधन की बैठक के दौरान इसके लोगो का अनावरण किए जाने की संभावना है. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं की. लेकिन बीएसपी सांसद दानिश अली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. दानिश अली ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.


ये भी पढे़ं: RJD JDU Deal: CM नीतीश कुमार की हुई थी आरजेडी से डील? लालू यादव ने तेजस्वी का नाम लेकर कह दी ये बड़ी बात